
प्यारी दीपावली का प्यारा त्यौहार आया है,
ऐ! बहना खुशियां मनाओ रंगोली सजाओ।
सब मिलकर आ जाओ बहना ओर भाई,
करो साफ-सफाई समय ना अब गंवाओ।
सबकी खुशियों का होता यह प्यारा त्यौहार,
अपने दर तुम अब प्यारी लटकन लगाओ।
दीपावली देता यह प्यारा सबको संदेश,
धरा के जन अब मिलकर खुशी मनाओ।
दीपावली आई सबके मन को यह भाई,
भैया मन में सच का एक दीपक जलाओ।
बन्दे सच की राह तुम सबको दिखलाओ,
प्यारे तुम सब धरा पर रौशनी बन जाओ।
सुनील कुमार “खुराना”
नकुड़ सहारनपुर
उत्तर प्रदेश भारत




