
1
मानवता की जीत दानवता की हार हो जाए।
प्रेम से दूर अपनी हर तकरार हो जाए।।
मोहब्बत तो हर जंग पर होती भारी है।
यह दुनिया बस इतनी सी समझदार हो जाए।।
2
संवेदना बस हर किसी का सरोकार हो जाए।
हर कोई प्रेम का ही खरीददार हो जाए।।
नफ़रतों का मिट जाए हर गर्दो- गुबार।
धरती पर ही स्वर्ग सा यह संसार हो जाए।।
3
काम हर किसी का परोपकार हो जाए।
हर मदद को आदमी सदा तैयार हो जाए।।
जुड़ जाए हर दिल से हर दिल का ही तार।
तूफान खुद ही नाव की पतवार हो जाए।।
4
अहम हर एक जिंदगी में बस बेजार हो जाए।
धार भी हर गुस्से की बस बेकार हो जाए।।
खुशी -खुशी बाँटे आदमी हर इक सुख-दुःख को।
गले से गले लगने को आदमी बेकरार हो जाए।।
5
हर किसी के जीवन से दूर हर विवाद हो जाए।
बात घृणा की जीवन में कोई अपवाद हो जाए।।
राष्ट्र की स्वाधीनता हो प्रथम ध्येय हमारा।
देश हमारा यूँ ही खुशहाल आबाद हो जाए।।
6
वतन की आन ही हमारा किरदार हो जाए।
दुश्मन के लिए हर बाजू जैसे ललकार हो जाए।।
राष्ट्र की गरिमा और सुरक्षा हो जाए सर्वोपरि।
बस इस भावना का सबमें ही संचार हो जाए।।
एस के कपूर”श्री हंस”
बरेली।।



