यूपी
मधुमंजरी फाउंडेशन की तरफ से आयोजित की गई मेहंदी प्रतियोगिता

करवा चौथ के शुभ अवसर पर मधुमंजरी फाउंडेशन द्वारा खुर्जा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था अध्यक्ष रिंकी अग्रवाल ने बताया कि बालिकाओं में हुनर विकसित करने और व्यावसायिक दक्षता लाने के लिए इस तरीके के कार्यक्रम महत्वपूर्ण होते हैं। संस्था का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और रोजगार परक संबंधी कार्य सिखाना है।
निर्णायक मंडल में विनीता सिंघल, रिचा शर्मा और विनीता अग्रवाल रही।
सभी बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इलमा प्रथम स्थान पर सानिया द्वितीय स्थान पर और आलिया तृतीय स्थान पर रही। विजयी छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बाकी सभी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। भाग लेने वाली सभी छात्रों को टाफी चॉकलेट और पेन वितरित किए गए।



