मनीष कुमार श्रीवास्तव विद्या वाचस्पति (डॉक्टरेट) कि मानद उपाधि से सम्मानित

रुड़की। राजकीय इंटर कॉलेज इमली खेड़ा के प्रवक्ता मनीष कुमार श्रीवास्तव को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी में आयोजित विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में विद्या वाचस्पति (डॉक्टरेट) कि मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। विगत 10 अक्टूबर को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दयानंद जायसवाल, उपकुलसचिव प्रेमचंद पांडे उपकुलसचिव डॉक्टर श्रीगोपाल नारसन, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी ने हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं तथा हिंदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए मनीष कुमार श्रीवास्तव विद्या वाचस्पति (डॉक्टरेट) कि मानद उपाधि से सम्मानित किया।
मनीष श्रीवास्तव को मानद सम्मान मिलने पर शिक्षक साथियों विभिन्न संगठनों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




