नेशनल टैलेंट सर्च (NTS) रीजनल लेवल शतरंज प्रतियोगिता में रायपुर का शानदार प्रदर्शन!
भारती यादव मेधा

रायपुर। जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च (NTS) रीजनल लेवल शतरंज प्रतियोगिता में आईसीएआई रायपुर शाखा के प्रतिभाशाली विद्यार्थी राज पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रायपुर शाखा का नाम गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में केंद्रीय भारत के 34 शहरों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच राज पटेल ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से निर्णायकों को प्रभावित किया और दूसरा स्थान अर्जित किया।
अब राज पटेल आगामी 13 और 14 अक्टूबर 2025 को उदयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नेशनल टैलेंट सर्च (NTS) शतरंज प्रतियोगिता में केंद्रीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उनके लिए और रायपुर शाखा के लिए अत्यंत गर्व की बात है।
रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास गोलछा एवं सिकासा रायपुर के अध्यक्ष सीए ऋषिकेश यादव ने राज पटेल को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।



