
पत्रकारिता का नाम निराला
चाव रखे इससे बड़ा पुराना ।
पत्रकार बंधु सब करते है
बहुत ही मेहनत पदाधिकारी
हो या हो मजदूर अखबार
सभी का चेहरे का नूर।
खबर छपती कड़ी मेहनत के
बाद दर्शन होते रंग बिरंगी
खबरों की रूपरेखा पढ़ते
रहने पर भी खबरों का
सिलसिला चलता रहता।
अनगिनत विचारों से होते
रूबरू देश विदेश में क्या हो
रहा क्या होने वाला क्या हो
चुका सब बातों का खाका
प्रस्तुतीकरण का ब्यौरा होता
पत्रकार का गुण है खबरों को
प्रकाशित करने के साथ सम
सामयिक घटनाओं का विवरण
पर प्रकाश डालना । समाज
के मुद्दों पर जोर देना ।
विज्ञापन योजनाओं और
आयोजन का कार्य सरकार
द्वारा किया जाना इन खबरों
का प्रचार प्रसार कार्य सारिणी
पत्रकार संपादक मंडल का
द्वारा काम का उद्धार प्रतिदिन
होना प्रशंसनीय कार्य होना।
डॉ संजीदा खानम शाहीन
जोधपुर राजस्थान
मो 9664329176



