सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में रेल मंत्री से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, रेलवे से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण की मांग

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं के निराकरण की मांग की ।
प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से लक्सर,रुड़की,ऋषिकेश, हरिद्वार,मोतीचूर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज कराने के साथ साथ नई ट्रेने चलाने, अंडर ब्रिज व फ्लाइओवर बनवाये जाने की मांग की। साथ साथ उक्त सभी रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यकरण कराये जाने तथा उत्तराखंड राज्य व हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के सबसे बड़े जंक्शन लक्सर- जंक्शन रेलवे स्टेशन को मेन रोड से जोड़कर एंट्री गेट बनवाएं जाने सहित अन्य कई रेल संबंधी समस्याओं का निदान कराने की भी मांग की । इस अवसर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री जानकारी देते हुए बताया कि लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तराखंड राज्य एवं हरिद्वार संसदीय क्षेत्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है,उत्तराखंड राज्य के चारों धाम की यात्रा एवं हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ एवं अर्ध कुंभ के लिए भारी संख्या में लक्सर जंक्शन पर रेल यात्री चढ़ते उतरते हैं , लक्सर इंडस्ट्री का हब बन चुका है , पथरी में बसे टिहरी विस्थापितों को भी ट्रेनों का लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए लक्सर रेल बाईपास पर टी स्टॉपेज करवाया जाना तथा लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली प्रत्येक ट्रेन का स्टॉपेज होना जनहित एवं राजस्व हित में नितांत आवश्यक हैं। रेल मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को काफी गंभीरता से सुना और समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी एडवोकेट, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य पंडित मोहित कौशिक, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद उपाध्याय, प्रभात आर्य आदि शामिल थे।




