साहित्य

शरद पूर्णिमा

पूनम दीक्षित

क्वार मास की पूर्णिमा ,
होती है कुछ खास ।
हर ओर फैली है चाँदनी,
भया अनुपम उजास।

शरद पूर्णिमा इसको कहते
देती शुभ संदेश ।
स्वच्छ निर्मल चाँदनी
सुंदर लगे परिवेश ।

घर -घर सब उत्साहित होकर
शरद पूर्णिमा मनाते।
व्रत रखते हैं सभी श्रद्धा से
और पकवान बनाते ।

शरद पूर्णिमा लेकर आती
त्यौहारों की आहट ।
सभी कर रहे अपने घरों में
देखो विशेष सजावट ।

पूनम दीक्षित
कृष्णा विहार कॉलोनी
ज्वाला नगर रामपुर
उ. प्र.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!