श्रीब्रजराज काव्यकला न्यास बालसिंधु के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए सम्मानित
धीरज द्विवेदी

प्रयागराज – नवरात्र के पावन अवसर पर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी झूंसी प्रयागराज द्वारा श्रीब्रजराज काव्यकला न्यास बालसिंधु प्रयागराज के बच्चों द्वारा नवदुर्गा स्वरूप,महाकाली स्वरूप,शिवतांडव नृत्य,डांडिया नृत्य आदि दिव्य और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ओजस्वी दाहिया,माहिका यादव,अविरल पाण्डेय,वैष्णवी सिंह आदि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संयोजन रीता श्रीवास्तव ने किया और संचालन डॉ ऋतु पाण्डेय “त्रिधा” एवं अर्पिता तरमाली ने किया।इस अवसर पर पर ब्रजराज काव्यकला के सचिव ब्रजेश पाण्डेय,कोषाध्यक्ष शुभ्रांशू पाण्डेय,कार्यकारणी प्रमुख आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” एवं सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के विनय श्रीवास्तव,नूतन श्रीवास्तव,अश्वनी सिंह,आलोक दास,मनोज श्रीवास्तव,ज्योतिर्मय गांगुली सहित आम जनमानस तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।



