सरस मेला -2025 , ग्रामीण आजीविका का नया आयाम

मुनिकीरेती (टिहरी गढ़वाल)स्थित पूर्णानंद इंटर कॉलेज के खेल मैदान मे आयोजित सरस मेला धूमधाम से आयोजित हो रहा।

दस दिवसीय मेले मे विभिन्न ग्रामीण उत्पादन, हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और महिला सशक्तिकरण, महिला स्वंय समूहो की आजीविका को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से किया जा रहा है ।
सरस मेला कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम जौनपुर द्वारा, संवेदना समूह उत्तरकाशी द्वारा, कवि सम्मेलन मे विशेष प्रोफेसर वसीम बरेलवी जी की टीम द्वारा काव्य पाठ किया गया।
कार्यक्रम मे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण, सी डी ओ -वरूणा अग्रवाल, डी डी ओ -मोहम्मद असलम, लोकगायक विनोद बिजल्वाण, आलोक गौतम, आदित्य नारायण, सुनील कुमार त्रिपाठी ,रामगोपाल गंगवार, उद्घोषक श्रीमती विशम्बरी भट्ट ,अनिल कुकरेती, जयराम कुशवाह जी सहित बहुसंख्यक श्रोता दर्शकगण स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।




