
लकसर/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहित कौशिक की माता जी स्वर्गीय कमला देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर तथा आंखों के कैम्प का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी माता जी स्व श्रीमती कमला देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर जनसेवार्थ रक्तदान शिविर तथा निशुल्क आंखों के कैंप का आयोजन कराया गया है।
रक्तदान शिविर अनंत मेडिकल कॉलेज गोवर्धनपुर में आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने स्वेच्छा से 63 यूनिट रक्तदान किया जबकि आंखों का शिविर हंस फाउंडेशन हरिद्वार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के सहयोग से नगर पालिका लकसर के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में आयोजित किया गया।
शिविर में चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच के उपरांत मरीज़ों को निशुल्क चश्मे तथा दवाई का वितरण किया गया।




