विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
लक्सर । ग्राम मुंडाखेड़ा कला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश रस्तोगी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्रधानमंत्री नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रताप सिंह चौहान तहसीलदार लक्सर ने जहाँ स्कूली बच्चों को कापियां तथा भोजन माताओं , आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को कंबल वितरण किया , वहीं समाज को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए अवगत कराया की नशा व्यक्ति के भविष्य को बर्बाद करता है , घर में क्लेश करता है , युवाओं की तरक्की का रास्ता रोकता हैं। स्कूल के आसपास भी कभी-कभी आपको कोई नया संदिग्ध आदमी दिखाई देता होगा , जिसको आप देखकर नजरअंदाज कर देते हैं, ऐसे लोग ही नशा परोसने का काम करते हैं।हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि इस प्रकार के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना ग्राम प्रधान , अपने टीचर या गांव के जिम्मेदार लोगों या पुलिस को जरूर देनी चाहिए। प्राथमिक विद्यालय पहुंचने पर स्कूली छात्राओं व समिति के पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों ने तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान का माल्यार्पण कर स्वागत किया । स्कूली बच्चों ने तहसीलदार महोदय को अपने स्कूल में भरने वाले तालाब के गंदे पानी से भी अवगत कराया तो कार्यक्रम के बाद तहसीलदार महोदय ने तालाब का निरीक्षण किया। इस अवसर डॉ जोगेंद्र सिंह सैनी, मास्टर नकली राम सैनी,अधिवक्ता नीरज सागर, अधिवक्ता राजेश रस्तोगी, मांगे राम सैनी, उमेश कुमार, सरदार कमलजीत सिंह, आस मौहम्मद, सचिन सैनी, मदन सैनी, गगन बंसवाल,अजय सैनी, विनीत सैनी, श्री मति गुड्डी कश्यप, चंद्रावती पूनम देवी पिंकी देवी मुन्नी देवी तथा स्कूल की प्रधानाचार्य श्वेता प्रसाद, गुलशन्नवर अली, जोगिंदर सिंह,अजयवीर सिंह अध्यापक आदि उपस्थित थे।




