विद्यासागर (डि.लिट.) की मानद उपाधि से विभूषित हुए डाॅ.घनश्याम गुप्ता, विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

खानपुरl विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर ( बिहार) द्वारा नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर (हरिद्वार) के संस्थापक/ प्रबंधक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता को विद्यासागर (डि.लिट.) की मानद उपाधि से विभूषित करने पर विभिन्न संस्थाओं, संगठनो एवं प्रधानाचार्यो, शिक्षकों व प्रबंधकों द्वारा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैl विगत 10 अक्टूबर को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दयानंद जायसवाल, उपकुलसचिव प्रेमचंद पांडे उपकुलसचिव डॉक्टर श्रीगोपाल नारसन, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह सैनी ने हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं तथा हिंदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए डॉक्टर घनश्याम गुप्ता को विद्यासागर (डि. लिट) की मानद उपाधि से विभूषित कियाl इससे पूर्व वर्ष 2016 में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा उन्हें विद्या वाचस्पति (पी. एच.डी.)की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था l डॉक्टर घनश्याम गुप्ता को डि. लिट. की मानद उपाधि से विभूषित किया जाने पर अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन, राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद, अभिव्यक्ति फीचर्स,युवा शिक्षित समाज संघ, राजनैतिक सामाजिक संगठनों, वैश्य समाज, विभिन्न पत्रकार, साहित्यकार व लेखक संगठनों के साथ नेशनल कन्या इंटर कॉलेज प्रबंध तंत्र व समस्त स्टाफ द्वारा उन्हें बधाई दी गई हैl



