आईसीएआई डय़ूस बॉल क्रिकेट लीग सीजन 2 – 2025 का आयोजन

रायपुर। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीआईआरसी की रायपुर शाखा द्वारा आयोजित आई सी ए आई डय़ूस बॉल क्रिकेट लीग सीजन 2
का सफल आयोजन 21 से 23 नवंबर 2025 को कृष्णा विकास ग्लोबल स्कूल , रायपुर में किया गया। इसका आयोजन रायपुर शाखा,आईसीएआई की सीआईआरसी की खेल समिति द्वारा किया गया l
यह टूर्नामेंट शाखा अध्यक्ष सीए विकास गोलछा एवं सचिव सीए रवि जैन के कुशल मार्गदर्शन में तथा खेल समिति के अध्यक्ष सीए विवेक जैन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक सीए अमित चंद्र शर्मा रहे, जिन्होंने समर्पण और दक्षता के साथ पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित किया।
इस आयोजन में खेल समिति के सदस्यों सीए अश्विन रंगलानी,सीए तरुण निमानि,सीए पंकज जैन
का विशेष सहयोग रहा जिनके प्रयासों से टूर्नामेंट में उत्कृष्ट व्यवस्था और संचालन सुनिश्चित किया गया।
इस टूर्नामेंट में 60 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिससे लीग का स्तर और भी ऊँचा एवं प्रतिस्पर्धात्मक हो गया।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए मनोरंजन, आपसी सौहार्द, और मानसिक ताजगी प्रदान करना था। व्यस्त पेशेवर जीवन से हटकर इस आयोजन ने सभी सदस्यों को खेल के माध्यम से एक नया उत्साह प्रदान किया।
आईसीएआई डय़ूस बॉल क्रिकेट न केवल खेल भावना और फिटनेस को बढ़ावा देती है बल्कि यह चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच आपसी सहयोग और मित्रता को भी सुदृढ़ करती हैl



