आईसीएआई रायपुर शाखा द्वारा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में सीए की भूमिका पर अर्धदिवसीय सेमिनार आयोजित

रायपुर, छत्तीसगढ़ — रायपुर शाखा, सी आई आर सी ऑफ आईसीएआई ने अपनी वार्षिक योजना सीए फॉर सीजी ग्रोथ के तहत स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका विषय पर आधे दिन का सेमिनार आयोजित किया। यह कार्यक्रम आईसीएआई की एमएसएमई और स्टार्ट-अप कमेटी द्वारा किया गया और रायपुर शाखा ने इसे होस्ट किया।
रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास गोलछा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना, युवाओं को प्रोत्साहित करना और बढ़ते स्टार्ट-अप माहौल में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका को मज़बूत करना है। सीए स्टार्ट-अप में मेंटर, सलाहकार या सह-संस्थापक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

सेमिनार में मुख्य वक्ता सूरत के वेबलेजर के संस्थापक तथा सीईओ सीए अजित भंसाली, जयपुर से स्टार्ट अप चौपाल के संस्थापक तथा सीईओ सुमित श्रीवास्तव और बिजनेस गढ़ के सह संस्थापक डॉ. डोमेंद्र सिंह गंजीर थे l
इन सभी वक्ताओं ने स्टार्ट-अप संस्कृति, वित्तीय अनुशासन, फंडिंग, टेक आधारित बिज़नेस मॉडल और उद्यमिता विकास जैसे विषयों पर सरल और उपयोगी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के बाद नेटवर्किंग डिनर भी रखा गया। इसमें आईसीएआई रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास गोलछा, सचिव सीए रवि जैन, सिकासा चेयरमैन सीए ऋषिकेश यादव और विमेंस कमेटी चेयरपर्सन सीए शीतल काला सहित बड़ी संख्या में युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की महत्वपूर्ण जानकारियाँ सीखीं और अपने सवालों के समाधान भी पाए।
यह सेमिनार सीए पेशेवरों के लिए एक उपयोगी मंच साबित हुआ, जहाँ उन्होंने नए विचार, अवसर और मिलकर काम करने की संभावनाओं पर चर्चा की।



