मध्य प्रदेश
आपको ही नहीं पता, आपको बेहिसाब चाहते हैं लोग ,दिनेश जैन

झाबुआ नि प्र ख्यात साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल ने आज अपनी अद्भुत कृति, अद्भुत साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल को, अपने परम् मित्र दिनेश जैन जी के घर आंगन में उनकी पत्नी आदरणीय भाभी जी विनयका के साथ, लोकार्पण किया
इस अवसर पर परम मित्र दिनेश जैन ने कहा कि आप ने झाबुआ जिले को जो ऊंचाई दी वह सदियों याद की जाएगी सचमुच वंदनीय है आप की साहित्य साधना तपस्या बड़ी बात यह भी है कि उसके बावजूद आप इतने सहज सरल व्यतित्व सादगी लिए रहते हैं, आपकी ही नहीं पता है कि देश विश्व में आपको कितने लोग प्यार करते है आदर करते हैं,
डॉ रामशंकर चंचल ने कहां कि यह सब कुछ ईश्वर कृपा है और झाबुआ आदिवासी पिछड़े अंचल का स्नेह आशीष है जो, प्रणाम करता हूं वंदनीय भूमि झाबुआ को आप सभी मित्रों को मेरे शहर, प्रदेश देश और विश्व के सत् सत् प्रणाम करता हूं




