यूपी
अखिल भारतीय अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए, व्यंग्य कवि अतुल कुमार शर्मा

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर संस्कारधानी में कादम्बरी संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय साहित्यकार अलंकरण समारोह में, सम्भल निवासी व्यंग्य कवि अतुल कुमार शर्मा को उनके द्वारा रचित, मुरारी की चौपाल नामक पुस्तक के लिए , नकद धनराशि के साथ अलंकृत किया गया।
ज्ञात हो कि अतुल कुमार शर्मा काफी समय से हिन्दी और साहित्य सेवा हेतु लेखन कार्य में संलग्न हैं। उन्होंने दो पुस्तकें समाज को समर्पित की हैं, साथ ही स्पर्शी एवं पुष्पांजलि नामक पत्रिका के संपादक भी हैं। मूलतः बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत अतुल कुमार शर्मा बताते हैं कि हिन्दी और साहित्य के लिए कार्य करना, मेरे लिए सुखद अहसास प्रदान करता है। भारतीय होने के कारण हम सबको चाहिए कि हिन्दी अपनाएं और इसकी सेवा के लिए अपना समय दें।




