अलीराजपुर भास्कर ख्यात पत्रकार जावेद शेख को,डॉ रामशंकर चंचल ने भेंट की ,अपनी अद्भुत रचनाओं की कृतियों को

झाबुआ नि प्र ख्यात साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल आज करीब चार साल बाद अपने परम् मित्र जावेद शेख से मुलाकात कर हर्ष प्रगट किया और याद किया उन सुखद पलों को जो सचमुच वंदनीय है और
कालजयी है,
जीवन की व्यस्तता में दोनों मित्रों का चाह कर भी मिलना नहीं हुआ पर सदा ही दुआएं एक दूसरे के लिए बनी रही
जावेद शेख ने अपने अग्रज मित्र डॉ चंचल की उपलब्धि पर बेहद हर्ष जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त कि और डॉ चंचल जी को उनके स्वस्थ जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं अपना ध्यान रखने की जरूरत का अहसास कराया , मित्र जावेद शेख जो आलीराजपुर जिले के चर्चित दैनिक भास्कर के उम्दा पत्रकार है और एक सहज सरल व्यतित्व छवि के धनी है
लंबी बात चीत के बाद डॉ चंचल ने अपनी उपलब्ध कृतियों में, डॉ रामशंकर चंचल की प्रतिनिधि कविताएं, झाबुआ की काली नेशनल अवॉर्ड फिल्म और डॉ चंचल की बेहद प्रिय कृति रूप नहीं रूह है भेंट कर सुखद अनुभव किया


