अपने बूथ पर सभी मतदाताओं को डिजिटाइज्ड करने पर,बीएलओ मनीष जोशी को किया गया सम्मानित
अतुल कुमार शर्मा

सम्भल। विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अन्तर्गत जनपद में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में गणना प्रपत्रों के वितरण/ संग्रहण, डिजिटलाइजेशन आदि कार्य चल रहे हैं। विकास खण्ड पंवासा के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर के बूथ नं 128 जिसमें कुल 1115 मतदाता हैं को बीएलओ मनीष जोशी( सहायक अध्यापक) द्वारा शत प्रतिशत डिजिटाइज्ड कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इनके इस कार्य को लेकर प्रशंसा की गयी। यह जनपद के पांचवे बीएलओ बने जिन्होंने अपने बूथ की डिजिटाइज्ड किया है, दिनांक 26 नवंबर को बीएलओ मनीष जोशी द्वारा जनपद में सबसे पहले अपने बूथ को डिजिटाइज्ड किया था। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को सबसे पहले डिजिटाइज्ड करने वाले टॉप टेन बीएलओ को ₹2100 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।




