
जीवन की राहों में, तुम हो फूलों की खुशबू,
तुम हो सूरज की किरण, तुम हो चाँद की रोशनी।
तुम हो देश का भविष्य, तुम हो देश का गर्व,
तुम हो सबकी खुशी, तुम हो सबकी सफलता।
तुम्हारी हँसी में है सबकी हँसी,
तुम्हारी खुशी में है सबकी खुशी।
तुम हो देश का उजियारा, तुम हो देश का प्रकाश,
तुम हो सबके दिल की आवाज, तुम हो सबकी आशा।
बीना पाटनी पिथौरागढ़ उत्तराखंड




