नन्हे नन्हे फूल हैं हम हम महकाएं संसार।
बाल दिवस हम बच्चों का त्यौहार।
पढ़े लिखेंगे आगे बढ़ेंगे जीवन में।
अमन चैन के सुमन खिलेंगे गुलशन में।
वीर शहीदों के सपने कर दिखलाएं साकार।
बाल दिवस हम बच्चों का त्यौहार।
बड़े दिनों के बाद यह शुभ दिन आया है।
खुशियों का संदेश साथ में लाया है।
राम करे त्यौहार यह आए साल में सौ सौ बार।
बाल दिवस हम बच्चों का त्यौहार।
परमानन्द राठौर गुराड़िया वर्मा




