बी डी इंटर कॉलेज की छात्राओं आसना और इल्मा ने संस्कृत वाद विवाद स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया

भगवानपुर।बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर के आसना और इल्मा ने संस्कृत वाद विवाद स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त करके जनपद में भगवानपुर का नाम रोशन किया।
डा. विजय कुमार त्यागी के निर्देशन में इलमा और आसन ने वाद विवाद स्पर्धा में वरिष्ठ वर्ग में बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर का नाम किया रोशन
गौरतलब है कि संस्कृत में विद्यार्थी उत्तम श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दे रहे हैं। संस्कृत के उन्नयन में विद्यार्थी अपना शतप्रतिशत योगदान दे रहे हैं। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत महोत्सव 2025 के अंतर्गत वाद विवाद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय छात्रस्य बौद्धिक विकासाय कृत्रिमबद्धिमत्तायाः (AI) आवश्यकता रहा।
प्रतिभागियों को स्पर्धा में संस्कृत भाषा के माध्यम से प्रतिभाग करना था। कुमारी आसना पुत्री श्री खुर्शीद भगवानपुर निवासी ने विषय के पक्ष में अपने विचार रखें तथा विषय के विपक्ष में कुमारी इल्मा पुत्री श्री रियासत अली ग्राम किशनपुर भगवानपुर ने अपने विचार रखें। दोनों प्रतिभागियों ने धारा प्रवाह संस्कृत का उच्चारण करते हुए A I के महत्व को तथा उससे होने वाली हानियों को प्रदर्शित किया तथा ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। जनपद स्तर पर प्रतिभा करके तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा पूरे विकासखंड भगवानपुर का तथा विद्यालय बी डी इंटर कॉलेज का गौरव बढ़ाया। साथ ही सिद्ध किया कि भाषा की प्रस्तुति छात्र जीवन में महत्वपूर्ण है जो योग्यता का मानक बनता है
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर दोनों बालिकाओं को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कारस्वरूप धनराशि ₹400 सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा हरिद्वार डॉ वाजश्रवा आर्य के करकमलों से प्रदान किया गया। ब्लॉक स्तर में प्रथम तथा जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर दोनों बालिकाओं को विद्यालय, क्षेत्र, ग्राम के समस्त जनों परिजनों गुरुजनों ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रशंसा तथा बधाइयां दीं।



