
भारत का परचम विश्व में फहर रहा,
महाशय नजर फिरा के देख लीजिए।
चांद पर भी भारत झंडा गाड़ चुका अब,
हर्ष से सीना ताने लोगों को देख लीजिए।
हालांकि चुनाव बिहार में अभी चल रहा,
खाते में दस हजार जाते देख लीजिए।
वर्डकप बेटियों ने जीत इतिहास रचा,
नर नारी के मुख पै हर्ष देख लीजिए।
भुलक्कड़ बनारसी

