विश्व कप में भारत की बेटियों ने
किया ऐसा कमाल
महिला खेल में 47 साल बाद हुआ एक गर्व से ऊंचा सबका भाल
दक्षिण अफ्रीका को हरा फाइनल में हरा कर राष्ट्र गीत की धुन पर झूमे हर भारत का लाल ।
47 बाद देश को मिला विश्व कप उठाने का सौभाग्य
यह देश की बेटियों की मिलीं जूली मेहनत का है प्रभाव ।
नमन देश की शासन व्यवस्था जो
जरूरत का रखती ध्यान ।
और जो बिचौलिए बाधा डालते उनको व्यवस्था से अलग पहचान
मौलिक और स्वरचित
शैलेन्द्र कुमार अम्बष्ट वाराणसी




