भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन

कानपुर। महिला महाविद्यालय में रोवर्स/रेंजर्स समिति द्वारा भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमामय तरीके से किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेविकाओं को सरदार पटेल जी के देश के प्रति अद्वितीय योगदानों के बारे में जागरूक करना है।
प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन और कार्य आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है
रेंजर्स प्रभारी डॉ. अंजू श्रीवास्तव ने सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर 1875 – 15 दिसंबर 1950) के जीवन, उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, और देश के पहले गृह मंत्री के रूप में उनकी भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने पटेल जी के प्रसिद्ध कथन को उद्धृत किया:
_”मनुष्य की महानता उसके पद से नहीं, बल्कि उसके काम और चरित्र से आंकी जाती है।”_
*निबंध प्रतियोगिता के परिणाम:*
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
– *प्रथम स्थान:* श्रेया, B.A. 3 सेमेस्टर
– *द्वितीय स्थान:* रिया भारतीय, M.A. प्रथम सेमेस्टर
– *तृतीय स्थान:* मुस्कान खन्ना, B.A. 5th सेमेस्टर
– *सांत्वना पुरस्कार:* आयुषी शुक्ला।
प्रोफेसर संगीता सितानी, प्रोफेसर मनीषा शुक्ला, और प्रोफेसर साधना पांडे निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों के लेखन कौशल और विषय की समझ के आधार पर निर्णय लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी डॉ. अंजू श्रीवास्तव और समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के निर्देशन में हुआ। अंत में, प्राचार्या महोदया ने विजेताओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और आयोजन की सराहना की।
धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर दीपाली निगम द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं सहित डॉ ममता मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




