बिजली कार्मिकों के फ्रिंज बेनीफिट पुनरीक्षित – ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किए:फेडरेशन ने आभार व्यक्त किया
इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य के स्थापना दिवस 01 नवम्बर को राज्य के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा सभी बिजली कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए लम्बे समय से लंबित अनुषंगी लाभ (फ्रिंज बेनीफिट )लागू करने की घोषणा की थी। ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा उसका आदेश जारी कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव, माननीय ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर और माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई, ऊर्जा विभाग, सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निर्देशकों और एम पी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक,मानव संसाधन एवं प्रशासन का फेडरेशन की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया।
फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने कहा कि बर्ष 2006 में मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन की पहल पर सभी कमचारियों के लिए फ्रिंज बेनीफिट पुनरीक्षित किए गए थे। आज 20 वर्षों के बाद ज्यादा समय से लंबित सभी (भत्तों )फ्रिंज बेनीफिट को ऊर्जा विभाग द्वारा पुनरीक्षित करने का आदेश जारी कर दिया है। फेडरेशन इसकी सराहना करता है।
राकेश डी पी पाठक ने कहा कि कहा कि वर्ष 2006 से आज बिजली की उपलब्धता, बिजली की अधिकतम डिमांड और सफलता पूर्वक सप्लाई में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज हुई है।
हर अधिकतम बिजली डिमांड की गुणवत्ता पूर्ण बिना रुकावट के सप्लाई करने में बिजली सेक्टर के हर अभियंता गणों और हर श्रेणी के कर्मचारी गणों का महत्वपूर्ण योगदान था और है वहीं बिजली सेक्टर के प्रबंधन का भी बेहतर प्रबंधन रहा है। आज इसी का सुखद परिणाम है कि बेहतरीन टीम वर्क के कारण राज्य के हर श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं उघोग, व्यवसाय, किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं को उनके लिए निर्धारित बिजली पूरी गुणवत्ता पूर्ण मिल रही है। बिजली कंपनियों के कार्मिकों ने हर विपरीत परिस्थितियों में चाहे आंधी, तूफान हों,भारी बरसात हो,भारी गर्मी हो चाहे भीषण महामारी रहीं हों बिजली आपूर्ति करने, बिजली का सुधार कार्य करने पूरे जी जान से कार्य किया और कर रहे हैं। आज इसी का परिणाम है कि लम्बे समय से राज्य अन्न उत्पादन में देश में अग्रणी पंक्ति में गिना जाता है। उघोग और व्यवसाय के लिए सबसे विश्वसनीय गुणवत्ता पूर्ण 24 घंटे सप्लाई करने का राज्यो की श्रेणी में भी अग्रिम पंक्ति में स्थान रखता है। इस सब उपलब्धियों में बिजली कंपनियों में कार्यरत सभी श्रेणियों के कर्मचारी गणों और अभियंता गणों अहम भूमिका है।
राकेश डी पी पाठक ने कहा ऊर्जा विभाग द्वारा जारी इन सुविधाओं के आदेश उनके समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और हर समय जोखिम भरे कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का सम्मान है। इस आदेश से हर कर्मचारी में जहां खुशी का माहौल बना है वहीं उनके मनोबल और कार्य की क्षमता में और अधिक वृद्धि का परिचायक है।
ऊर्जा विभाग द्वारा जारी यह आदेश ऊर्जा विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी बिजली कंपनियों में अर्थात एम पी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में 01 नवम्बर से लागू हो गया है। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन, जबलपुर के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने पुनः बिजली कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के फ्रिंज बेनीफिट भत्तों के लागू होने पर सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है और सभी कर्मचारी साथियों को बधाई देता है।
मदन वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता
मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ
फेडरेशन (जबलपुर) शाखा इंदौर



