
कातिक माह में शुक्ल पक्ष की
एकादशी तिथि आई,
चार माह के बाद उठे हरि
देव उठनी कहलाई।
शुरू हो गये मंगल कार्य
विवाह अरु गृह प्रवेश,
पाणिग्रहण की शुभ वेला यह
कहलाती है विशेष।
शालिग्राम रूप में आकर
तुलसी व्याह रचाया,
ऐसे नारायण ने यह दिन
है उत्तम अति बनाया।
उठो देव बैठो देव गीत
यह सारे गायेंगे,
हर्ष अरु उल्लास से मिलकर
पर्व हम मनायेंगे।
मुकेश कुमार दीक्षित ‘शिवांश’
चंदोसी, संभल, उ०प्र०
मो०- 8433013409




