
राहों में यूं तंग करना, ये कोई शौर्य नहीं होता है ‘
इज्जत का अर्थ समझ लो,वही असली गौरव होता है।
दूसरों की बेटियों को भी, अपनी बहन से मानो तुम’
यही संस्कार हर इंसान का, असली आभूषण होता।
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
बदल डालो आदतें ,जो दूसरों को पीड़ा देती है’
नजरे झुकने चलना ही, असल में सज्जनता होती है।
कानून से पहले खुद को सुधारो, यह सबसे अच्छा है होता है ।
कानून से पहले खुद को सुधारो यह सबसे अच्छा होता है’
सम्मान की राह पकड़ लो यहीं, जीवन की विजय होती है।।
✍️दिनेश पाल सिंह *दिलकश*
चन्दौसी जनपद संभल




