फाजिलनगर पोस्ट आफिस का बाबू मांग रहा घूस, घूस नहीं देने पर पिछले एक सप्ताह से नहीं कर रहा जमाकर्ताओं को भुगतान
रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे फाजिलनगर पोस्ट आफिस के कर्मचारी रमेश सिंह - मनबढ़ और घूसखोर कर्मचारी के कारण जहां एक तरफ हो रहा उपभोक्ताओं का दोहन और उत्पीड़न, वहीं विभागीय योजनाओं पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

कुशीनगर
फाजिलनगर पोस्ट आफिस में खातेदार अनिल किशोर पांडेय और बिन्दु पाण्डेय ने अपने राष्ट्रीय बचत पत्र की परिपक्वता पर जिला कुशीनगर के फाजिलनगर डाकघर में भुगतना हेतु गोरखपुर पोस्ट ऑफिस का खाता नंबर दिया तो वहां के बड़े बाबू ने कहा कि इस खाते में पैसा नहीं जा रहा है और उन्होंने फाजिल नगर पोस्ट ऑफिस के खाते में ही तीसरे दिन ट्रांसफर किया वो भी कई बार संपर्क कर अनुरोध करने पर। जबकि खातेदार गोरखपुर में रहते हैं। बाद में उस खाते से गोरखपुर पोस्ट ऑफिस के खाते में ट्रांसफर कराने के लिए फिर गोरखपुर से चलकर फाजिल नगर पोस्ट ऑफिस में संपर्क किए तो बड़े बाबू ने कहा कि ये पोस्ट ऑफिस खाते में नहीं जायेगा किसी बैंक का खाता दीजिए फिर कहा कि RTGS फॉर्म भर कर सभी औपचारिकता पूरी कर दिया। उन्होंने कहा आप जाइए आप के पास मैसेज चला जाएगा। लेकिन आज पांच दिन बीतने के बाद भी पैसा खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ जबकि इस हेतु उनसे बार बार अनुरोध किया जाता रहा । संबंधित बड़े बाबू का नाम रमेश सिंह है। मजबूर होकर पोस्ट मास्टर जनरल को लिखित शिकायत कर जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। यह सारा खेल पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा केवल कमीसन के चक्कर में और काम करने के लिए पैसों की चाहत में किया जाता रहा। चूंकि खातेदार गोरखपुर में रहते हैं और इसी काम के लिए उन्हें कई बार फाजिलनगर जाना पड़ा जिसमें कई हज़ार का यात्रा व्यय करना पड़ा इतना ही नहीं खातेदार द्वारा एक जमीन का एडवांस करना था जो अपना ही धन नहीं मिलपाने के कारण सौदा कैंसिल हो गया अब उसी के लिए पांच लाख अतिरिक्त देना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस फाजिल नगर में मनबढ़ और घूसखोर कर्मचारी के कारण जहां एक तरफ उपभोक्ताओं का दोहन और उत्पीड़न हो रहा है वहीं पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।




