गुरुदेव डा. अजय ने किया ‘विमलांजलि’ का लोकार्पण

बस्ती (उ.प्र.): यमराज मित्र के नाम से चर्चित गोण्डा के वरिष्ठ कवि/साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव की पांचवीं पुस्तक ‘विमलांजलि’ काव्य संग्रह का लोकार्पण 27 नवंबर ‘2025 को उनके आध्यात्मिक गुरु परमपूज्य गुरुदेव डा. अजय किशोर श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया।

लोकार्पणोपरांत गुरुदेव ने गुरु गद्दी से संगीत शिक्षक राजेश आर्य को एक प्रति भी प्रदान किया।
इस अवसर पर डा. प्रदीप कुमार, संगीतकार अनमोल शाही, गायिका जागृति सिंह, राजेश आर्य, कन्हैया लाल गुप्ता, मंजू चौधरी, अनुपमा पटेल, अंजू श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव आदि सहित अनेक गुरु भाई बहनों की गरिमामय उपस्थित रही।
ज्ञातव्य है कि सुधीर श्रीवास्तव की पूर्व प्रकाशित पुस्तकों ‘यमराज मेरा यार’ काव्य संग्रह, ‘तीर्थयात्रा (संस्मरण संग्रह), कथा लोक’ (लघुकथा संग्रह), ‘जिंदगी है….कट ही जायेगी’ (काव्य संग्रह) का लोकार्पण भी उनके गुरुदेव द्वारा ही किया गया था। जबकि सात पुस्तकें ‘मेरे राम, सबके राम’, ‘मैं बेवकूफ हूँ’, ‘जब तक है जिंदगी’, ‘मंथरा’, ‘जीवन एक रंगमंच’, ‘रावण नहीं मरेगा’ (सभी काव्य संग्रह) एवं मुक्त आकाश (कहानी संग्रह) प्रकाशन की प्रक्रिया में हैं।




