यूपी
हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति के बहराईच के कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक मिश्र द्वारा की गयी बच्चो को पठन -पाठन की सामग्री वितरित

बहराईच
डॉ हरस्वरूप शर्मा चवन्नी वाले बाबा जी की स्मृति में हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति के बहराईच के कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक मिश्र द्वारा
सरस्वती शिशु मंदिर बरदहा बाजार
विद्यालय में बच्चो को पठन पाठन सामग्री भेट की गयी ,अभिषेक मिश्र ने बताया की संस्था की संस्थापक राखी कौशिक उपासना कौशिक द्वारा उनके परदादा जी डॉ हरस्वरूप शर्मा जी की स्मृति में हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति धामपुर बिजनौर बनायी गयी है ,उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष संस्था के सभी राज्यो व देशों के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन संस्था की और से किया जाता है,संस्था की और से बच्चो को पठन पाठन सामग्री भेट करने के लिए राखी कौशिक उपासना कौशिक द्वारा संस्था के बहराईच के कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक मिश्र का आभार व्यक्त किया गया।




