“हमारी लाइफ गोल्ड से भी कीमती” —ऋतु गर्ग
प्रेरणादायक कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों को मिला जीवन मूल्यों का संदेश

रोबोनीट के माध्यम से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रीनर फ्यूचर पेरेंटिंग कोच श्रीमती ऋतु गर्ग सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक, भावनात्मक और ज्ञानवर्धक रहा, जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जीवन के सच्चे मूल्यों को समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गर्ग ने बच्चों को पेंटिंग और कहानियों के माध्यम से यह समझाया कि जीवन किसी भी कीमती वस्तु, यहाँ तक कि सोने से भी ज्यादा मूल्यवान है। उन्होंने एक प्रेरक कहानी साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार एक छोटी-सी चिड़िया ने एक सुंदर उपवन की कल्पना की और निरंतर प्रयासों के माध्यम से अपने सपनों को साकार किया। इसी उदाहरण के माध्यम से उन्होंने बच्चों को यह सीख दी कि उन्हें कभी भी प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए, अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए और अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए।
श्रीमती गर्ग ने कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों से भी संवाद करते हुए कहा कि आजकल के बच्चे अक्सर यह महसूस करते हैं कि उनके माता-पिता के पास उनके लिए पर्याप्त समय नहीं होता। उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय दें, उनके साथ बात करें, खेलें और उन्हें जीवन के सही मूल्य सिखाएँ। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा, मानसिक शांति और अच्छे संस्कार किसी भी भौतिक वस्तु से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक घर में खुशहाली हो, परिवार में प्रेम और सौहार्द बना रहे तथा सभी के चेहरों पर मुस्कान बनी रहे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। श्रीमती आशा जी द्वारा जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई तथा श्रीमती ऋतु गर्ग को पटका पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्रीमती ऋतु गर्ग एक सफल पेरेंटिंग कोच, गृहिणी, समाजसेविका और साहित्यकार हैं। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों से यह सीखा कि यदि हम दूसरों को आगे बढ़ाते हैं, तो वही हमारी सच्ची उपलब्धि होती है। वे अपनी लेखनी, विचारों और कार्यों के माध्यम से लोगों को हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करती हैं।
उनका कहना है -“सफलता वही है जो हमें आत्म-संतुष्टि दे और दूसरों को प्रसन्न करे।”
आज वे ‘ग्रीनर फ्यूचर हैप्पी पेरेंटिंग कोच’ के रूप में अपनी सशक्त पहचान बना चुकी हैं। उनके कार्य और विचार असंख्य लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं।



