झाबुआ के चर्चित, महान साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल,अद्भुत इतिहास मालिक

झाबुआ के चर्चित, महान साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल,अद्भुत इतिहास मालिक
मध्य प्रदेश के आदिवासी पिछड़े अंचल झाबुआ के चर्चित विश्व पटल पर बेहद चर्चित नाम हैं डॉ रामशंकर चंचल झाबुआ आज सम्पूर्ण विश्व पटल पर दस्तक देता हुआ
लाखों चाहने वाले, हजारों वीडियो यूं ट्यूब चैनल, अनेक भाषाओं में अनुवाद विश्व की, अद्भुत कृतियां 12 हिंदी भाषा में लिखी गई इंकलाब पब्लिकेशन मुंबई द्वारा प्रकाशित हुई, अद्भुत इलाहाबाद से प्रकाशन, नई दिल्ली आदि शहरों से प्रकाशित सैकड़ों कृतियां , सम्पूर्ण विश्व पटल पर दस्तक देती चर्चित फिल्म काली नेशनल अवार्ड फिल्म और रहस्य, हजारों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान,
विश्व हिंदी दिवस पर स्व अटल बिहारी प्रधानमंत्री के साथ फ़िजी आमंत्रित
अनेक कृतियां कक्षा पांच से बी ए एम ए के पाठ्य पुस्तकों में , विश्व के अनेक देशों में पाठ्यक्रम में शामिल रचनाएं , देश के अनेक हिन्दी प्रान्त में ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में और ग्रामीण वाचनालय में
रचनाओं पर शोध किया गया, बाल साहित्य में प्रौढ़ शिक्षा और कथा शिल्प और जल्दी ही एक और पी एच डी सम्पन्न हो रही हैं , बाल साहित्य में बाल चेतना
अनेक भाषाओं में अनुवाद विश्व पटल पर दस्तक देती अमेज़न पर उपलब्ध कृति में आदिवासी जन जीवन, लघु कथा कृति आंचलिक झाबुआ के जीवन दर्शन पर दस्तक देती अनुवाद डॉ पुलकिता सिंह आनंद द्वारा प्रकाशित हुई अमेज़न पर उपलब्ध अंग्रेजी भाषा में लिखी गई
बेहिसाब पत्र पत्रिका में रचनाओं का प्रकाशन, फीचर सेवा मंथन, आदि द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों समाचार पत्र पत्रिका में रचनाओं का प्रकाशन
अद्भुत सृजन अद्भुत उपलब्धि को ईश्वर कृपा मात्र ही डॉ रामशंकर चंचल झाबुआ आज सम्पूर्ण विश्व में चर्चित नाम हैं जो सहज सरल छवि मुस्कान लिए हजारों युवाओं के प्रेरणा स्रोत है



