राजस्थान

जयपुर में ग्लोबल लेगसी अवॉर्ड्स 2025 में केशव कल्चर की संस्थापिका डॉ दीप्ति शुक्ला का हुआ विशिष्ट सम्मान

जयपुर। जयपुर मैरियट होटल में आयोजित भव्य समारोह ग्लोबल लेगसी अवॉर्ड्स 2025 – 2.0 में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने संगीत और साहित्य (रचनात्मक प्रकाशन) के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ दीप्ति शुक्ला को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया।

इस सम्मान से नवाजी गई रचनाकार ने पिछले चार वर्षों में संगीत, साहित्य और आधुनिक तकनीक के संयोजन से रचनात्मक जगत में विशिष्ट पहचान बनाई है।

इस कार्यक्रम में उनके द्वारा संपादित काव्य कृति और एल्बम सांग्स अधूरा सफर (लेखक डॉ. नीरज कुमार नीर) का बॉलीवुड के विख्यात अभिनेता शक्ति कपूर द्वारा लोकार्पण भी हुआ जिन्हें दर्शकों और उपस्थित साहित्यप्रेमियों की भरपूर सराहना मिली ।

डॉ.नीरज कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय डॉ. दीप्ति शुक्ला जी को देते हुए कहा है कि उनके अथक साहित्यिक योगदान और सृजनात्मक सहयोग के बिना यह उच्च स्तर पाना आसान नहीं था।

डॉ. नीरज कुमार नीर का कहना है कि दीप्ति जी के साथ और प्रयासों से इस लेखक की यात्रा को एक मुकाम हासिल हुआ है
और उससे जुड़े गीतों को उत्कृष्ट रूप देने में डॉ. दीप्ति शुक्ला जी ने जो अपना अमूल्य समय तकनीक के नवीनतम माध्यमो से किताब को जो अलौकिक रचनात्मक रूप दिया उसका आभार शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

वे पिछले 4 वर्षों से आधुनिक तकनीक से अनेकानेक गीतों, गजलों और पुस्तकों को नये स्वरूप में प्रस्तुत कर रही हैं ।
पिछले चार वर्षों की निरंतर साधना ने संगीत और साहित्य को आधुनिक तकनीक के साथ नए स्वरूप में प्रस्तुत करके एक मिसाल दी है ।

कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से, विदेशी कलाकारों सहित साहित्य, संगीत और कला जगत से जुड़े अनेक विशिष्ट अतिथि शामिल हुए और उन सभी महानुभावों के बीच दीप्ति जी के विशेष सम्मान की भूरी भूरी प्रशंसा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!