काशी साहित्यिक संस्थान ट्रस्ट में शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को विशेष आमंत्रण

वाराणसी।काशी साहित्यिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले आगामी साहित्यिक समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने बताया कि शिवेश्वर दत्त की साहित्य और भाषा-चिंतन के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान को देखते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है। संस्थान की ओर से जारी आमंत्रण -पत्र के अनुसार, कार्यक्रम में काशी के अनेक साहित्यकार, कवि एवं विद्वान शामिल होंगे। जिसमें शिवेश्वर दत्त पाण्डेय की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ने की उम्मीद है। आयोजन समिति ने बताया कि इस विशेष साहित्यिक समारोह में सृजन, विमर्श और काव्य-पाठ के विविध सत्र होंगे, जिनमें शिवेश्वर दत्त भी अपनी उपस्थिति और विचारों से साहित्यप्रेमियों को लाभान्वित करेंगे। संस्थान का मानना है कि वरिष्ठ रचनाकारों के मार्गदर्शन और अनुभव से नए साहित्यकारों को नई प्रेरणा मिलेगी और काशी की साहित्यिक परंपरा को मजबूती प्राप्त होगी।



