
कभी यार तुमसे मेरी बात होगी
मुहब्बत इश्क़ में भी ना घात होगी।।//१//
तेरी दोस्ती भी मिसाल हैं जो मेरी
ख़ुदा वास्ते अब मुलाकात होगी।।//२//
हमसफ़र हो तुम भी मोहब्बत हो मेरी
तुम्हारे लिए ख़ास बरसात होगी।।//३//
मुहब्बत हमारी तुम्हारे लिए है
कभी यार मिलन में भी रात होगी।।//४//
ताज़मीन
वफाएं हमारी रहे तेरे बिन क्या
चलो मय कदे में वही बात होगी।।//५//
सुहाना सफ़र हौंसला रख लो तुम भी
हमें लग रहा ख़ास बरसात होगी।।//६//
इंतज़ार में देखो खिलेंगा ये गुलशन
ये दिल भी खिले फूल बन रात होगी।।//७//
कनक



