यूपी
कवि मुकेश कुमार दीक्षित “शिवांश” को मिला “काव्य भूषण श्री सम्मान”

चंदौसी । कवि मुकेश कुमार दीक्षित “शिवांश” को हिंदी सेवा न्यास, बिसौली एवं डॉ. मिथिलेश दीक्षित साहित्य संस्कृति सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह – 2025 में “काव्य भूषण श्री सम्मान” से नवाज़ा गया।
यह सम्मान चंदौसी के कवि व साहित्यकार श्री मुकेश कुमार दीक्षित “शिवांश” को उनकी प्रकाशित प्रथम कृति “बच्चों के मुख से” (बाल काव्य संग्रह) के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि भेंट की गई।
सम्मान प्रदान करते हुए न्यास के अध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र सुधांशु ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक कवि एवं कवयित्रियाँ इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।


