मेधावी बाल साहित्यकार कु. अनन्या शर्मा कल्प भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित
कल्प भेंटवार्ता कार्यक्रम बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन का प्रयास है - कल्पकथा परिवार

प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह ने बताया कि इटावा उप्र के पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा छह की मेधावी छात्रा कु अनन्या शर्मा को कल्प भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित किया गया।
दतिया मप्र से जुड़ीं डॉ श्रीमती मंजू शकुन खरे के कुशल मंच संचालन के चार चरणों के साहित्यिक साक्षात्कार कार्यक्रम में जुडकर अनन्या ने सभी प्रश्नों के सजग एवं सहज उत्तर देकर मंच को सुरभित किया।
यूट्यूब चैनल पर सीधे प्रसारण के कार्यक्रम में अपने माता पिता श्रीमती बिंदु शर्मा – भगवानदास शर्मा प्रशांत जी को प्रेरणा स्त्रोत मानने वाली बिटिया अनन्या शर्मा ने बताया कि वह काव्य लेखन, के साथ – साथ चित्रकारी, अभिनय, शतरंज, और कराटे, विधा में भी पारंगत एवं सम्मानित हैं।
मेधावी प्रतिभा अनन्या को सम्मानित करते हुए कल्पकथा संस्थापक दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा ने कहा कि कल्प भेंटवार्ता कार्यक्रम की विशेष बाल साहित्यकार साक्षात्कार श्रृंखला साहित्य सुधि बच्चों को प्रोत्साहित करने का गिलहरी प्रयास है जिसमें जुड़े बाल साहित्यकारों से मिलकर हम आश्वस्त हैं इन नन्हें हाथों में हिन्दी साहित्य विशेष रूप से सद साहित्य का भविष्य उज्ज्वल है।
सूरदास सीही फरीदाबाद हरियाणा से जुड़ी डॉ श्रीमती जया शर्मा प्रियंवदा जी द्वारा कार्यक्रम के अंत वन्दे मातरम् गायन किया गया। ज्ञात रहे कि वन्दे मातरम् स्मरणोत्सव १५०वें वर्ष में आयोजित किए जा रहे कल्पकथा परिवार के सभी आयोजनों में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के सम्मान में गायन किया जाता है।



