
मन को ना निराश करो,
हर मुश्किल में साथ दो खुद को।
जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं,
लेकिन हार नहीं माननी चाहिए।
मन को मजबूत बनाओ,
आत्मविश्वास से भरो।
हर मुश्किल का सामना करो,
निराशा को कभी आने मत दो।
जीवन में सफलता पाने के लिए,
मन को मजबूत बनाना होगा।
निराशा को दूर भगाकर,
आगे बढ़ना होगा।
मन को ना निराश करो,
बल्कि उसे मजबूत बनाओ।
जीवन में सफलता पाने के लिए,
आत्मविश्वास से भर जाओ।
बीना पाटनी पिथौरागढ़ उत्तराखंड




