रानास : एकता की मिसाल
रामपुर । गुरु नानक जयंती और गंगा स्नान के पावन पर्व पर रामपुर नागरिक समाज (रानास) ने आज रामपुर के रामलीला ग्राउंड चौराहे पर जरूरतमंदों के लिए कपड़ा वितरण और वृद्ध-वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों को नए कंबल वितरण का 29 वां शिविर रानास के संस्थापक सतीश भाटिया ने अपने सहयोगियों सहित लगाकर जन सहयोग से जनता का हित किया । इस हेतु रामपुर के नागरिकों ने अपने घर पर अतिरिक्त पड़े कपड़ों को शिविर में लाकर दिया । जिसे जरूरतमंद हर जाति व धर्म के लोग अपनी इच्छानुसार और जरूरत के अनुसार ले गए । शिविर प्रातः 9:00 बजे से लगाया गया था जो संध्या समय तक चलता रहा ।
शिविर में प्रातः से ही हरीश ध्यानी , मुनीश चन्द्र शर्मा, अखिलेश कुमार सक्सेना, अचल राज पांडे , विजय कुमार अग्रवाल सर्राफ, एम० के ० अरोरा, के के सक्सेना, कन्हैया लाल पटवा, रामकिशोर वर्मा कवि और पारुल अग्रवाल, नीलम गुप्ता पूर्व सभासद, चंद्रप्रकाश रस्तोगी ने सहयोग किया । कार्यक्रम का सफल संचालन कवि राम किशोर वर्मा और मुनीश चंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
मोहनलाल सैनी, भारत भूषण गुप्ता, पवन खनेजा, डॉ अजय शुक्ला, अनिल कुमार अग्रवाल देसी घी वाले, विपिन अग्रवाल, अग्निव भाटिया, डॉक्टर पवन शुक्ला के कर कमलों द्वारा भी वृद्ध जनों व दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए ।
इसी मध्य रामपुर के एस पी महोदय श्री विद्यासागर मिश्र जी व जिलाधिकारी महोदय श्री अजय कुमार द्विवेदी जी एवं नवाब हमजा अली ने भी शिविर में आकर अपने कर कमलों से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये । इस हेतु आपने रामपुर नागरिक समाज के कार्यों की सराहना की ।
सतीश भाटिया ने बताया कि आज लगभग ६५० नये कंबल वितरित किए गये। शहर से आज सभी तरह का इतना कपड़ा आया कि लोग झोले भरभर कर ले गये ।



