
रच दिया इतिहास
रच दिया इतिहास स्वर्णिम,
लड़कियों का कहो शुक्रिया
बढ़ते कदमों को अब कभी ,
तुम बाधा बनकर न रोकना ।।
भारत विश्व विजेता होगा
ये सपना अब निकट देखना
शक्ति स्वरूपा हैं ये सब बेटियां
मेहनत से रौशन आकाश हुआ ।।
जो व्यंग लिखा करते वे लेखक
आज विजय की गाथा लिख रहे
इस बार विश्व विजेता कप
बेटियों के साहस के नाम हुआ ।।
हर बेटी की ये एक परीक्षा थी
दुनियां की निगाह इन्हीं पर थी
मनोबल तोड़ नहीं पाया कोई भी
कोच के सानिध्य में इनकी प्रतिज्ञा थी।
अपनी मेहनत और लगन से ही
किस्मत अब अपनी लिखना है,
जो नहीं रचा था इतिहास कभी भी
वह सुनहरे पल अपने नाम लिखना है।।
ऐसे शतक लगाए मेहनत के
बेटियों ने अपने कर्म से परिचय दिए
भारत में जीत लिया वर्ल्ड कप 2025
बेटियों के आज विश्व विजेता चर्चे हुए
नारी शक्ति को कमतर नहीं आंकना ,
मजबूत कंधे है ये,बधाई तुम बांटना ।।
समस्त भारत को बेटियों की जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं
©आशी प्रतिभा (स्वतंत्र लेखिका)
रचनाकार मध्य प्रदेश, ग्वालियर



