साइंस आउटरीज प्रोग्राम” का आयोजन

खटीमा।हिमालयन ग्राम विकास समिति (HGVS) गंगोलीहाट द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा में सीएनआर राव एजुकेशन फाउंडेशन बंगलुरू एवं यूकॉस्ट देहरादून द्वारा प्रायोजित साइंस आउटरीज प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 27 नवंबर 2025 को किया गया।

विज्ञान लोकप्रियीकरण के उद्देश्य से साइंस आउटरीच कार्यक्रम के तराई के बच्चों के साथ विज्ञान संवाद के आरंभिक सत्र में निर्मल न्योलिया ने आउटरीच की अवधारणा से बच्चों को परिचित कराया। जिसमें प्रोफेसर उदय रंगा, आण्विक तथा जेनेटिक्स यूनिट, जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च बंगलुरू बच्चों से मिले। वैज्ञानिक डॉ अरुण ने टेलीस्कोप के माध्यम से रात्रि के समय बच्चों को एस्ट्रोनॉमी की बारीकी के साथ जुपीटर और उसके चांद, सीरियस तारा, तारों का टूटना, तारों का बनना और खत्म होने की जानकारियों से बच्चों का ज्ञानवर्धन किया।
एचजीवींएस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने साइंस आउटरीज के उद्देश्य तथा स्कूली बच्चों के साथ इसके महत्व से जुड़े अनुभव पर बच्चों से चर्या की। विद्यालय के 125 बच्चों नाइट स्काई विजन में प्रतिभाग किया जिसमें प्रत्येक बच्चे को टेलीस्कोप से ग्रह और नक्षत्र दिखाए।
इस अवसर पर कैलाश पंत, संजय बचखेती, रत्नाकर पाण्डेय, नरेंद्र रौतेला, अनिल राठौर, आलोक, नीतू तथा अन्य उपस्थित रहे।




