
सम्भल।नगर की सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक धार्मिक, एवं शैक्षिक संस्थाओं ने दैनिक जागरण के जिला प्रभारी सौरभ प्रजापति का माल्यार्पण करके प्रतीक चिन्ह भेंट करके अभिनंदन एवं स्वागत किया। नगर के तिरंगा मार्केट में स्थित शर्मा मेडिकोज पर आयोजित हुए कार्यक्रम में दैनिक जागरण समाचार पत्र के जिला प्रभारी सौरभ प्रजापति को माल्यार्पण करके भगवा पटका धारण करके प्रतीक चिन्ह के साथ संभल का चार्ज लेने पर एवं कुशल व्यवहार और नगर की शांति व्यवस्था में अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हिंदू जागृति मंच के शरद चंद्र भारद्वाज ने सौरभ प्रजापति द्वारा दैनिक जागरण का जिला प्रभारी के रूप में संभल कार्यालय में बागडोर संभालने पर स्वागत किया तो भारतीय इतिहास संकलन समिति के सत्यवीर सिंह ने संभल नगर की शांति व्यवस्था में दैनिक जागरण समाचार पत्र की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए सौरभ प्रजापति की भूमिका की सराहना की। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने भारत भारतीय और भारतीयता को समर्पित दैनिक जागरण के जिला प्रभारी सौरभ गुप्ता की सामाजिकता, मिलनशीलता, कर्मठता, सहजता के गुण और स्वभाव की प्रशंसा की। आर्य समाज के विद्वान राकेश रस्तोगी ने स्वरचित कविता पाठ के माध्यम से नवागत जिला प्रभारी सौरभ गुप्ता को संभल वासियों की ओर से बधाइयां देते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम में दुर्वेश सैनी, आदित्य शर्मा, रोहित कुमार, रजनीश यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। भारतीय इतिहास संकलन समिति, आर्य समाज, श्री रामलीला कमेटी, हिन्दू जागृति मंच, राष्ट्रीय पुरोहित परिषद आदि के अनेक सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने की तथा संचालन जिला सहमंत्री सत्यवीर सिंह ने किया।




