श्री हनुमान चालीसा सत्संग कार्यक्रम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
रुड़की।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधव शाखा अंतर्गत श्री हनुमान चालीसा सत्संग कार्यक्रम का वार्षिकोत्सव पश्चिमी अंबर तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया।
प्रदेश के सत्संग प्रमुख सुप्रसिद्ध गायक माननीय राजेंद्र सैनी की टोली ने श्री राम के पौराणिक हृदय ग्राही गीत, संगीत, नृत्य व भजनों की सुंदर प्रस्तुति से सत्संग में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को गाने ,गुनगुनाने व झूमकर नृत्य करने पर विवश कर दिया।
सत्संग प्रमुख माननीय राजेंद्र सैनी के भावपूर्ण एवं भक्ति पूर्ण गीतों ,भजनों ने वार्षिकोत्सव में अविस्मरणीय समा बांध दिया।
सत्संग के प्रेरक व्यक्तित्व प्रवीण सभरवाल एवं वीएम शर्मा ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि इस दिव्य सत्संग से शाखा अंतर्गत सभी परिवारों में परस्पर प्रेम ,सद्भाव ,एकता के भाव उत्पन्न होता है जो धर्म कर्म के पुण्य कार्यों व सेवा कार्यों में सहायक होता है।
शाखा के वार्षिकोत्सव में सर्वश्री हरिकिशन, अनुज आत्रेय ,डॉ अशोक शर्मा आर्य, श्रीमती सुदेश अरोड़ा, अनुज शर्मा, सुनील कुमार ,अमित कपूर, गुलशन बेदी, डॉक्टर शशि मोहन, सिकंदर भारती, पप्पू लहरी गायक अनिल वर्मा, रवीश सचदेवा सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर श्री हनुमान चालीसा के पठन-पाठन कर पुण्य अर्जित करने का पवन संकल्प लिया।




