उत्तराखंड
सिंधी युवा संगठन ने उप जिला धिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिंधी समाज व उनके इस्टदेव प्रभु झूलेलाल जी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रचना कुंदनानी
ऋषिकेश। आज सिंधी युवा संगठन द्वारा सिंधी बिरादरी ऋषिकेश के सहयोग से माननीय उप जिला धिकारी को एक ज्ञापन दिया गया।

इस, ज्ञापन में छत्तीसगाड़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा समस्त सिंधी समाज व उनके इस्टदेव प्रभु झूलेलाल जी पर अभ्र टिप्पणी करने के विरोध में उनकी शीघ्र गिरफ्तारी व कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। इस अवसर पर सर्व श्री, गौरव कुकरानी, आशीष लालवानी, आवेश आडवाणी, नवीन कुंदनानी,
विजय छाबड़ा, सुरेंन्दर् पाहवा, घनश्याम मेहता, अनिल अरोड़ा, शिव मल, दिलीप लालवानी, फेरु जगवानी, जतीन कराडा, जगदीश चिचरा, तरुण चिचरा,आदि उपस्थित थे।



