स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स आयोजित
- दीक्षा संस्कार का प्रशिक्षण दिया- सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

मंगल कुमार जैन हिमालय वुडबैज स्काउटर
उदयपुर,राजस्थान।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर द्वारा स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर मंडल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास पर बुधवार को सम्पन्न हुआ। शिविर संचालक सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे थे। प्रशिक्षक मंगल कुमार जैन , गणपत लाल मेनारिया,वक्तावर सिंह देवड़ा, वरदीचन्द मेघवाल,सुशील सेवदा ने प्रशिक्षण दिया। सर्विस रोवर विशाल गुप्ता और वीरेंद्र सिंह चुण्डावत ने शिविर में अपनी सेवा दी।

प्रशिक्षक मंगल कुमार जैन ने बताया कि बुधवार को सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई। ध्वजारोहण व शिविर निरीक्षण के बाद आयोजित प्रशिक्षण सत्र में विद्यालयों में तीन माह का प्रवेश पाठ्यक्रम पूरा करने वाले बालचर को स्काउट ट्रूप में कैसे सम्मिलित करें, इसके लिए प्रशिक्षकों ने संस्था प्रधान,स्काउटर अतिथि व स्काउट का अभिनय कर रोचकता से दीक्षा संस्कार आयोजित किया।



