साहित्य

सोन नदी में सोना भरा है

अरुण दिव्यांश

सोन नदी में सोना भरा है ,
गंगा में समा है गंगटोक ।
सरयू में है सार समाहित ,
यह कोशी नदी है शोक ।।
यमुना नदी में यम बसे हैं ,
त्रिवेणी में त्रिदेव बसे हैं ।
गंडक नदी में ठंडक बहुत ,
सतलज सत्य लाज कसे है ।।
भारत देश का भार इन्हीं पे ,
सींचना जल पिलाना है ।
हुई क्रोधित कोई भी नदी ,
धन जन मिट्टी मिलाना है ।।
इन्हीं से भारत हरा भरा है ,
प्रकृति ने भारत को वरा है ।
प्रकृति से जो हुआ वंचित ,
प्रकृति ने उसे हीन करा है ।।

अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )
बिहार ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!