विकासखंड स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग का आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून के तत्वाधान में स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड प्रथम विकासखंड स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन दिनांक 17 नवंबर, 2025 को सेंट जेवियर स्कूल अमाऊ में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य खटीमा के बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण नवाचार टीमवर्क तथा समस्या समाधान क्षमता विकसित करना है। खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा के निर्देशन में
उद्घाटन सत्र फादर पीटर मलिथारा, स्कूल प्रिंसिपल, मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक यूकॉस्ट नरेंद्र सिंह रौतेला की उपस्थिति में द्वीप प्रचलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यूकॉस्ट समन्वयक खटीमा निर्मल कुमार न्योलिया ने बताया कि पहला चरण बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित परीक्षा थी, जिसमें खटीमा के कक्षा 9 से 12 कक्षा तक के 23 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। दूसरे चरण क्विज प्रतियोगिता के लिए 10 बच्चे चयनित हुए। चार बच्चे जिले स्तर के लिए चुने गए। न्योलिया ने बताया कि
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित समसामयिक विषयों पर आधारित इस प्रीमियर लीग में
विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान एवं पर्यावरण संरक्षण तथा डिजास्टर रिस्क रिडक्शन डिजास्टर मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट तथा क्लाइमेट एक्शन पर आधारित प्रश्न शामिल किए गए थे।
अंतिम परिणाम में
कुशाग्र बेलवाल (कक्षा 11), सराफ पब्लिक स्कूल, हरप्रभ कौर (कक्षा 12) सेंट जेवियर स्कूल, गरबिंदर सिंह (कक्षा 11) राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तथा अर्पित भट्ट (कक्षा 11) शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिले स्तर के लिए चयनित किए गए। इन चार बच्चों की टीम दिनांक 25 नवंबर को सितारगंज में जिले स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
विद्यालय के तस्नीम फातिमा, गुफरान अंसारी, नवनीत मसीह, अंशु शुक्ला, रेखा, दीपिका तथा जगदीश ने टेस्ट तथा क्विज की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित की।
इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक हिमांशु वर्मा, हेमलता, पीसी जोशी, ऋतु झा, किशन मेहता, मानसी कोठारी, दिनेश, चिलकोटी, जीवन सिंह, पवन कुमार, अशोक जोशी, रवि बिष्ट, रजत भटनागर, हैदर अली, ललित मोहन जोशी, ऋषभ अग्रवाल, बबीता सिंह, प्रीति कोहली तथा प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।




