
बहजोई स्थित भगत जी इंटरनेशनल स्कूल में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग से एसएचओ ने शिरकत की, जिसने छात्र-छात्राओं को एक प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें ट्रैफिक नियमों और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने छात्रों को प्रेरणा देने हेतु,अपनी सफलता की कहानी भी साझा की।
प्रधानाचार्या डॉ. नेहा मलय ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एसएचओ का स्वागत किया और अनुशासन एवं यातायात नियमों के महत्व के बारे में बताया।
किसी ने सही कहा है कि हम हमेशा अपने युवाओं के लिए भविष्य नहीं बना सकते, लेकिन हम अपने युवाओं को भविष्य के लिए तैयार अवश्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में “ट्रैफिक नियमों का महत्व” विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें बैशाली वैष्णवी ने प्रथम,तारजाना ने द्वितीय तथा ग्रंथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार की सूची में इति, प्रतिभा, और मीनल के नाम रहे। इस मौके पर प्रबंधन टीम से विमलेश, सर्वेश भगत, भावना, पारुल वार्ष्णेय, अराध्या, रमाकांत, आलोक, सचिन, संजीव,स्वाति, आदित्य, जागृति, गुंजा आदि ने छात्र-छात्राओं का समर्थन किया।



