यूपी
श्रीमद् भगवद्गीता सार्वभौमिक ग्रंथ:प्रधानाचार्य राजेश तिवारी

झांसी /बी एच ई एल आवासपुरी स्थित जिला परिषद इंटर कॉलेज झांसी में गीता जयंती का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने गीता के श्लोकों का गायन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने कहा के गीता सार्वभौमिक ग्रंथ है इससे सभी को शिक्षा मिलती है शिक्षा समाज और राजनीति के सेवक इससे शिक्षा ग्रहण कर सुंदर समाज का निर्माण कर सकते हैं विश्व की सबसे अधिक भाषाओं में इसका अनुवाद हुआ है ।

इस ग्रंथ की संपूर्ण विश्व को आवश्यकता है आज प्राथमिक से लेकर के विश्वविद्यालय स्तर तक गीता को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए । इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कृत किया गया और अंत में शांति पाठ के साथ आयोजन का समापन हुआ ।




